मिर्जापुर मझवा विधानसभा उपचुनाव हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान से पोलिंग पार्टियों हो रही है रवाना
मझवां विधानसभा क्षेत्र में कुल 399259 मतदाता है जबकी इस बार उप चुनाव में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है भाजपा की श्रीमती सूची स्मिता मौर्य दूसरी बार इस सीट से अपना भाग आजमा रही हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी डॉक्टर ज्योति बिना को चुनाव मैदान में उतारा है बहुजन समाजवादी पार्टी से दीपक तिवारी चुनाव मैदान में है निर्दल और पार्टियों के मिलाकर कुल 13 प्रत्याशी उप चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं


Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“