सोनभद्र । तहसील परिसर में नवनिर्मित शिव हनुमान मंदिर का हुआ प्राण प्रतिष्ठा
सोनभद्र । बार एसोसिएशन के तत्वाधान में बार परिसर में नगर के सम्मानित अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा नगर के लोगों द्वारा सहयोग अर्पित किया जाकर भव्य नवनिर्मित शिव हनुमत मंदिर में देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पूर्व
निर्धारित कार्यक्रम के अनुक्रम में शुक्रवार को कलश यात्रा, पंचांग पूजन, बेदी पूजन, जलाधिवास का कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा शनिवार को बेदी पूजन, स्नपन ,न्यास,अन्नाधिवास का कार्यक्रम सम्पादित हुआ और रविवार को बेदी पूजन,ग्राम प्रदक्षिणा, प्राण प्रतिष्ठा, शिखर कलश प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
- Advertisement -
जिसमे भक्तिभाव से पूरित हज़ारों की संख्या मे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करते हुए मानव जाति के उत्थान व विश्व के कल्याण की मंगल कामना की!
इस पावन अवसर पर मुख्य यजमान पूनम सिंह (अध्यक्ष ,सोनभद्र बार एसोसिएशन) व लालमोहन सिंह द्वारा अपनी सहभागिता अर्पित की गई!
इस पावन अवसर पर राजीव सिंह गौतम (महामंत्री),अनिल कुमार पांडेय (कोषाध्यक्ष),विनोद कुमार चौबे, विजय प्रकाश पांडेय, चंद्रपाल शुक्ला, लेखराज देव पांडेय,विनोद कुमार शुक्ला डॉ राजेश सिंह चंदेल(मुख्यचिकित्साअधिकारी, आयुर्वेद विभाग),पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता,संगीता गुप्ता,आनंद मिश्रा, देव प्रताप सिंह, महेन्द्र प्रसाद ,के के मिश्रा, अरुण प्रताप सिंह, सी एन अग्रवाल, आलोक सिंह, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, मनिंदर त्रिपाठी, आशुतोष पाठक, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी, आशमां,आरती पांडेय, गीता गौर, कंचन सिन्हा, संध्या इत्यादि भक्तगण उपस्थित रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “