कान्यकुब्ज वैश्य (हलवाई) मोदनवाल समाज द्वारा प्रसाद वितरण किया गया
विंध्याचल । आज दिनांक 3.4.2825 दिन वृहस्पतिवार को श्री कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज द्वारा चैत्र नवरात्र के पंचमी को प्रसाद वितरण का शुभारंभ मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। समाज के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार मोदनवाल, उपाध्यक्ष घनश्याम दास मोदनवाल, महामंत्री विंध्यवासिनी मोदनवाल, कोषाध्यक्ष त्रिजुगी मोदनवाल, संरक्षक गोपाल दास व मंगल दास मोदनवाल की मोजुदगी में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
जिसमें जिला अध्यक्ष बिष्णु मोदनवाल ने बताया कि यह पुनीत कार्य विगत 15 वर्षों से हमारे समाज द्वारा किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में मां विंध्यवासिनी की विशेष कृपा से किया जा रहा है। जिसमें दूर दराज से आए हुए सभी दर्शनार्थियों को फलहारी लाल सेव(सिंघाड़ा का आटा) सेंधा नमक और मिर्च द्धारा बना आलूदम और ठंडा पानी दर्शनार्थियों ने ग्रहण किया। और मां का जयकारा लगाते हुए गंतव्य स्थान पर गये।
- Advertisement -
नगर अध्यक्ष विनीत मोदनवाल द्धारा सारी व्यवस्था किया गया। इसी प्रकार समाज के वरिष्ठ मंगल दास ने बताया कि सभी दर्शनार्थियों एवं स्वजातीय बंधुओं का सम्पूर्ण सहयोग मिला है। आगे यह भी बताया गया कि मेरे समाज द्वारा अगले वर्ष प्रसाद वितरण के कार्यक्रम को वृहद व सुंदर ढंग से विस्तार किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन सुन्दर काण्ड व मां की स्तुति करके किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश चंद्र,गोबर्धन दास, कमलेश कुमार मोदनवाल,दीपू,लालबाबू,नीरज,धनी राम संतोष कुमार,अजय कुमार, ज्ञान चंद,शिवा, सुरेश चंद,आशीष कुमार, आरती देवी सभासद,उमा देवी, विंदू देवी, ज्योति देवी,नीलम मोदनवाल (चील्ह),बीनू देवी,मंजू देवी, आरती देवी (राष्ट्रीय महिला मंत्री) व उमा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “