प्रयागराज : पुनीत कार्य है ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल खोलना
प्रयागराज – करछना के गौहनिया हिंदूपुर में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सरकारी मेडिकल कॉलेज में सेवा दे रहे न्यूरो फिजिशियन बीके सिंह ने पहले मेडिकल कॉलेज में डाक्टरी की नौकरी छोड़ी, फिर आपने पैतृक गांव में चिकित्सालय खोलने का मन बनाया. अब उनका सपना भी आज पूरा हो गया है.
उन्होंने आपने क्षेत्र में निविशा नेत्रालय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के नाम से चिकित्सालय खोला है. इसका उद्घाटन शनिवार को फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने किया है. सांसद ने कहा कि अस्पताल खोलना पुनीत कार्य है. यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा.
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि अस्पताल मरीजों को जीवनदान देने का काम करते हैं. इस चिकित्सालय के अंदर इलाज के साथ ही अल्ट्रासाउंड व नेत्र की जांच की बेहतर सुविधा भी उपलब्ध है. वही मीडिया से मुखातिब होते हुए डॉक्टर बीके सिंह ने बताया कि ग्रामीण व रूरल क्षेत्र से लोग सबसे ज्यादा शहर में जाकर इलाज करवाने के लिए भटकते रहते हैं,
इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए अपने पैतृक गांव व ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सालय खोलने का मन बना रखा था. हर कोई व्यक्ति अस्पताल खोलने के लिए शहर की तरफ रुख करता है, लेकिन गांव व ग्रामीण क्षेत्र की तरफ बेहतर चिकित्सा सुविधा की तरफ ध्यान नहीं देता है. इस प्राइवेट चिकित्सालय के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ही नहीं बल्कि मिर्जापुर व रीवा की तरफ से आने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी. इस तरफ रहने वाले लोगों को अब इलाज करने के लिए 20 से 25 किलोमीटर का सफर तय कर शहर की तरफ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस चिकित्सालय के संचालक व न्यूरो सर्जन डॉक्टर बीके सिंह का दावा है कि शहरी अस्पतालों से आधे दामों पर यहां इलाज होगा. इस मौके पर मेजा विधायक संदीप पटेल, धीरेंद्र सिंह अंशुमान सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे.
प्रयागराज से विमल श्रीवास्तव की रिपोर्ट