प्रयागराज में नाग पंचमी के अवसर पर नन्हे पहलवानों ने भी दिखाया अखाड़े में जलवा
- आयोजन न सिंह ने कहा अखाड़े के पहलवान 60 वर्षों तक जवान रहते हैं
- जिम वाले प्रोटीन खाकर बॉडी बुलाते हैं और कुछ दिनों बाद बॉडी खत्म हो जाती है
प्रयागराज नाग पंचमी के अवसर पर प्रयागराज के कई कुश्ती अखाड़े में पहलवान अपनी अपनी कुश्ती का तकनीक दिखाते हैं वही प्रयागराज के धीरज कुश्ती अकादमी में आज प्रयागराज के साथ-साथ अन्य जिलों से भी पहलवानों ने इस दंगल में शिरकत किया और जमकर अखाड़े में अपनी जोरआजमाइश दिखाई
आज के युवा देशी जिम न जाकर अंग्रेजी जिम में जाकर अपनी बॉडी को फुला लेते है और अलग-अलग चीजों को खाकर अपनी बॉडी का प्रदर्शन करते हैं लेकिन इनको यह नहीं पता कि यह शरीर उनकी फुली रहती है लेकिन पुराने लोगों की अगर माने तो देसी जिम में जाकर यदि लोग अपनी बॉडी को फिट रखते हैं साथ 60 वर्ष की आयु होने के बाद भी उनका शरीर इस तरह बरकरार रहता है
- Advertisement -
इलाहाबाद में आज नाग पंचमी के अवसर पर हीवेट रोड के पास धीरज दंगल अकादमी में पहलवानों ने अपनी पहलवानी दिखाई और अपने अपने दाव दिखाकर लोगों को आकर्षित किया हजारों की संख्या में लोग पहलवानों की कुश्ती देखने पहुंचे थे
वही वीरू दंगल अकादमी के पहलवान आदित्य ने भी इसी दंगल अकादमी में प्रैक्टिस की थी और उसके बाद उसका सिलेक्शन खेलकोटे से आर्मी में हो गया है
धीरज यादव ने बताया कि हर साल की भाति इस बार भी नाग पंचमी के दिन यह दंगल का आयोजन किया गया था छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बड़े पहलवानों ने अपनी कुश्ती और तकनीकी का जलवा दिखाए
प्रयागराज से विमल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

