चिल्ह मिर्जापुर के स्वास्थ्य सभागार में आज कोन ब्लॉक के विभिन्न आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता और एनएम का संचारी रोग से बचाव और रोकथाम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संचारी रोगों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें इन रोगों से बचाव के तरीकों के बारे में प्रशिक्षित करना था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धीरज जायसवाल ने कहा कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओं के महत्वपूर्ण हिस्से हैं और उन्हें संचारी रोगों के बारे में जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा और इसका उद्देश्य समुदाय में संचारी रोगों के प्रसार को रोकना है।
- Advertisement -
इस कार्यक्रम में कोन ब्लॉक के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों से आई हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा कार्यकर्ता और एनएम सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमें एचओ शशि भूषण भारती बीसीपीएम सच्चिदानंद और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धीरज जायसवाल सहित काफी संख्या में एएनएम आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma