सोनभद्र में दुर्घटना के बाद पुजारी के ऊपर चाकू से हमला
सोनभद्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी पंडित लक्ष्मण दुबे पर बाइक सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पुजारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि घटना सुबह 9:00 बजे हुई जब पुजारी पंचमुखी महादेव मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दो अन्य लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर नीचे की तरफ आ रहे थे। दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो जाने के बाद हमलावरों ने पुजारी पर चाकू से वार किया।
- Advertisement -
पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

