भारतीय किसान यूनियन ने मिर्जापुर के किसानों की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन मिर्जापुर के ग्राम धौलपुर, राजपुर, वहरोना परगना कंतित तहसील सदर के किसानों की जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ किया गया था।
किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन का अधिग्रहण जबरदस्ती किया जा रहा है और उन्हें इसके लिए उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने जिला अधिकारी से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और किसानों की जमीन का अधिग्रहण रोकें।
- Advertisement -
प्रदर्शन में शामिल किसानों में गजानंद, रवि किशन, लाल बहादुर, देवानंद, प्रहलाद दास, अजीत सिंह, विजय कुमार, अनिल, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार, कमल चौहान, दशरथ चौहान, कमलेश, अदालत, राजकुमार, अजीत चौहान, शैलेंद्र सिंह, दुर्गादास, बृजमोहन चौहान, घनश्याम चौहान, पप्पू चौहान, रोशन चौहान, हंसराज, पिंटू चौहान, राकेश पटेल, लाल बहादुर, शिव धनी, रामधनी, रामविलास, भुल्लर आदि शामिल थे।


ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “