प्रोफेसर आर.पी. मौर्य को मिला अंतरराष्ट्रीय स्मारक पदक
वाराणसी: क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नेत्र कैंसर, चोट एवं आकुलोप्लास्टिक सर्जन प्रोफेसर राजेंद्र प्रकाश मौर्य को अंतरराष्ट्रीय स्मारक पदक-2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके निःस्वार्थ और समर्पित नेत्र चिकित्सा सेवा के लिए दिया गया।
- Advertisement -
प्रोफेसर मौर्य को यह अवार्ड 23वें अंतरराष्ट्रीय असेंबली ऑफ कम्युनिटी ऑफ्थैल्मोलॉजिस्ट में दिया गया, जो 27-29 सितंबर तक भुवनेश्वर के पुरी में आयोजित किया गया था। उन्हें अतिथि वक्ता और चेयरपर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया था।
प्रोफेसर मौर्य ने आकुलोप्लास्टी संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए “आर्बिटल सर्जरी मेड इजी एंड सिम्पल” विषय पर की-नोट एड्रेस दिया और “एडवांसमेंट इन आफ्थैल्मिक ऑन्कोलॉजी फॉर कम्युनिटी एट लार्ज इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट” विषय पर अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान दिया।
इस अंतरराष्ट्रीय असेंबली में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित विभिन्न देशों से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “