मिर्ज़ापुर : रेचल किंडर गार्डन और प्ले स्कूल में इंपोर्टेंस ऑफ़ प्रोटीन इन चिल्ड्रन ग्रोथ एवं हाई प्रोटीन टिफिन बॉक्स रेसिपी की कार्यशाला हुई सम्पन्न
डाइटिशियन ज्योति सिंह ने अभिभावकों को बच्चों के लिए प्रोटीन की आवश्यकता, महत्व व सही स्रोतों की जानकारी दी
मीरजापुर । नगर के मध्य धूंधी कटरा मोहल्ले में स्थित रेचल किंडरगार्डन एण्ड प्ले स्कूल एवं केयर एंड क्योर फाउंडेशन द्वारा आज रेचल किंडरगार्डन एण्ड प्ले स्कूल में इंपोर्टेंस ऑफ़ प्रोटीन इन चिल्ड्रन ग्रोथ एवं हाई प्रोटीन टिफिन बॉक्स रेसिपी की कार्यशाला आयोजित की गई
- Advertisement -

जिसमें डाइटिशियन ज्योति सिंह द्वारा अभिभावकों को बच्चों के लिए प्रोटीन की आवश्यकता, महत्व एवं प्रोटीन के सही स्रोतों के बारे में बताया गया साथ ही हाई प्रोटीन लंच बॉक्स रेसिपी कार्यशाला में प्रतिभागी रहे
अभिभावकों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार वितरित किए गए इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर विजयलक्ष्मी गुप्ता और वहां की टीचर्स मुस्कान, सुजाता, दीपाली संजना, कीर्ति, ईशा, अंशु एवं केयर एंड क्योर फाउंडेशन के सदस्य डॉo दीक्षा निर्मला सीमा उपस्थित रही।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“