रोड के चौड़ीकरण और फोरलेन निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
मिर्जापुर विंध्याचल महायोजना 2021 के तहत जमुनिया से बरौना रोड के चौड़ीकरण और फोरलेन निर्माण के खिलाफ बरौना रोड के निवासियों ने मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने अपने मकान और भवनों को तोड़कर फोरलेन निर्माण के लिए जगह दी थी, लेकिन अब लोक निर्माण विभाग और कानूनगो द्वारा बीच सड़क से 15-15 मीटर नापी की जा रही है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी जीविका पर असर पड़ेगा और वे महंगाई की मार भी झेल रहे हैं।
- Advertisement -
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग पुनः विचार करें और 33 फीट पर ही फोरलेन बनाया जाए। इस प्रदर्शन में हर्ष गुप्ता, अनीता, सुनीता देवी, झल्लू सोनकर, दिलीप यादव, पुष्पा यादव, अनिल सोनकर, कमलेश मौर्य, कुंवर सोनकर, रामचंद्र, रामू यादव, संदीप गुप्ता, अनूप गुप्ता, आशीष गुप्ता, देवी प्रसाद गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, गौरव साहू सहित कई लोग उपस्थित थे।


ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “