केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर सोपा पत्रक
- हनुमान पादरा गांव से सैकड़ो की संख्या में पहुंचे हुए थे ग्रामीण
मीरजापुर । सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के भरूहना स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर आज हनुमान पादरा गांव से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे और उन्होंने वहां पर उपस्थित जिम्मेदार व्यक्ति को अपना मांग पत्र सोपा है
ग्राम प्रधान के साथ पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि महानगर 2021 योजना के तहत हमारे गांव को इंडस्ट्रियल जोन घोषित कर दिया गया है जो की सही नहीं है क्योंकि यहां पर पहले से ही 20-25 हजार की संख्या में लोग निवास कर रहे हैं और अधिकारियों ने खाली जमीन दिखाकर उसे औद्योगिक घोषित कर दिया है ग्राम प्रधान विजय कुमार ने कहा कि उसे औद्योगिक जॉन से हटकर आवासीय जॉन में लाया जाए क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो यहां रहने वाले गरीब मजदूर आखिर कहां जाएंगे
- Advertisement -
वहीं एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि अगर गांव में औद्योगिक इकाइयां लगी तो उससे निकलने वाला प्रदूषण आसपास के क्षेत्र को भी प्रदूषित करेगा और लोग बीमार होने लगेंगे ऐसे में औद्योगिक जोन कहीं और बनाया जाए इसी को लेकर हम लोग आज केंद्रीय मंत्री और अपने सांसद को पत्रक सौंपने आए हैं
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “