मिर्जापुर के पुरजागीर बाजार में राम भरत मिलाप का आयोजन हुआ
हेडलाइन: राम भरत मिलाप: भक्तों ने धूमधाम से मनाया भगवान राम के अयोध्या वापसी का जश्न
मिर्जापुर के पुरजागीर बाजार में राम भरत मिलाप कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरा बाजार दुल्हन की तरह सजाया गया था और मिर्जापुर जनपद के कोने कोने से हजारों दुकानों आई हुई थी जहां हजारों के संख्या मे लोग मौजूद थे सुरक्षा के दृष्ट गत काफी संख्या में पुलिस बल एस ओ अमित कुमार के साथ मौजूद थे भगवान राम की अयोध्या वापसी के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। जहां पर कई आकर्षक झाकीया निकाली गई
लोगों ने भगवान का दर्शन कर मेले का आनंद लिया
- Advertisement -
कार्यक्रम में भगवान राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न की झांकी निकाली गई। भक्तों ने भगवान राम की वापसी की खुशी में आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े और भजन-कीर्तन के साथ जश्न मनाया।
आयोजकों ने कहा कि यह कार्यक्रम भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। भक्तों ने भगवान राम की वापसी की याद में पूजा-अर्चना भी की।
इस अवसर पर भक्तों ने भगवान राम के जीवन और उनके संदेश को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
इस कार्य क्रम निम्न लोगो का विशेष सहयोग रहा राकेश बिन्द सुरज सोनी भागीरथी सेठ शिव प्रकाश बिन्द अन्य सस्दय गण मैजूद थे और शांति पूर्ण भारत मिलाप सम्पन्न हुई

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “

