जन समस्या को लेकर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने जिला अधिकारी मिर्जापुर को सोपा ज्ञापन l
खरिहट कला ग्राम पंचायत में लगभग 150 बीघा 100 एकड़ के लगभग ग्राम पंचायत की खाली पड़ी जमीन है जैसे नवीन भारती बंजारा जीएस त्यागी कहीं भी प्रधान द्वारा गौशाला के लिए जमीन का चिन्यांकन कराया जा सकता था परंतु बदले के भाव के कारण गांव की गरीब अशिक्षित आशाएं लोगों को निशाना बनाते हुए पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है जबकि लगभग 75 घर पूरा बस्ती 100 वर्षों से अधिक निवास कर रहा है कच्चा व पक्का मकान बनाकर कुछ के तो आवाज भी बने हुए हैं पूरा एक गांव बसा हुआ है अतः आप महोदय से विनम्र अनुरोध है की गौशाला का निर्माण ग्राम पंचायत की खाली पड़ी जमीन जो की 100 एकड़ के लगभग है मैं कहीं भी बनवा सकती है वह पूरे बस्ती को उजाड़ने बेघर होने से बचने की माटी कृपा करें अन्यथा की रेती में प्रधान के दुर्भावना व बदले के भाव का पूरा बस्ती शिकार हो जाएगा पूरा बस्ती आपका वह सरकार का सदैव आभारी रहेगा l ज्ञापन देने वाले में विजय शंकर, रामाशंकर, आरती देवी,भाई लाल,मुन्नी देवी, हिंद लाल, प्रमिला, अनीता, वीर कुमार,बबलू, राम माधवन पटेल,विजय कुमार, पप्पू,राजकुमार,प्रमोद कुमार, इत्यादि शामिल रहे

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “