◆सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए नगर में लग रहे लाल निशान
◆कचहरी का उद्यान बुजुर्गों के लिए खोल जाएगा और बच्चों के लिए पार्क बनाए जाएंगे
◆हर उम्र के पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर सहमति
◆पत्रकारों के भारी भरकम प्रतिनिधमंडल की DM श्रीमती प्रियंका निरंजन से संवाद और दिया लिखित ज्ञापन भी।
- Advertisement -
मिर्जापुर। आम जनता एवं पत्रकारिता की मजबूती को लेकर ज्ञापन देने गए स्थानीय पत्रकारों से जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि नगर में यातायात की समस्या को खत्म करने के लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इसी क्रम में लाल निशान लगाए जा रहे हैं ताकि राजस्व अभिलेखों में जितना स्थान जिस भू-स्वामी का है, उसे छोड़कर शेष सरकारी भूमि को प्रशासन यातायात के लिए प्रयोग करेगा।
दर-असल नगर में लग रहे लाल-निशान को लेकर भय के साथ भ्रम की स्थिति विद्यमान हो गई है। जिसे स्पष्ट करते हुए DM श्रीमती निरंजन ने कहा इस समय जो लाल निशान लग रहे, वह चौड़ीकरण योजना के तहत नहीं बल्कि राजस्व अभिलेखों के अनुसार अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने की है। निशान के बाद नोटिस इसलिए दी जा रही ताकि लोग स्वतः अतिक्रमित भूमि खाली कर दें क्योंकि यदि प्रशासन हटाएगा तो वह भूमि का किराया भी लेगा।
शुक्रवार को जिले के पत्रकारों के एक भारी प्रतिनिधिमंडल ने जनहित एवं पत्रकार-हित के लिए अलग-अलग दो ज्ञापन DM को दिए जिसमें कम्पनीघाट में पैंटून ब्रिज, शास्त्री सेतु के डिवाइडर पर वृक्षारोपण की मांग भी शामिल है
◆बच्चों के लिए उद्यान : प्रतिनिधिमण्डल की मांग पर DM श्रीमती निरंजन ने कलेक्ट्रेट में स्थित उद्यान मॉर्निंग वॉक के लिए खोलने पर सहमति जताई तथा कहा कि बुजुर्ग इसमें आकर बैठ सकते हैं। इसी के साथ DM श्रीमती प्रिंयका निरंजन ने बच्चों के खेलने के लिए पार्क की व्यवस्था पर सहमति जताई तथा लालडिग्गी उद्यान को शाम के खोलने का भरोसा दिया।
◆जनहित के मुद्दों के ज्ञापन में अयोग्य चिकित्सकों पर नियंत्रण की मांग : ज्ञापन में कहा गया कि अयोग्य चिकित्सक नि:शुल्क कैंप के बहाने जनता का शोषण करते हैं। दवा के दुकानों पर डॉक्टर आकर इलाज के नाम पर दुकानदार की बिक्री बढ़ाने में मदद करते हैं, अतः इसकी निगरानी होनी चाहिए।
महापुरुषों की जयंती/पुण्यतिथियों पर कार्यक्रम हो : ज्ञापन में राष्ट्रीय एकीकरण समिति को सक्रिय करने की मांग की गई तथा समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने का सुझाव दिया गया।
◆पत्रकारों हितों के संदर्भ में 5 सूत्रीय मांग : जनहित के लिए भागदौड़ करते पत्रकारों के स्वास्थ्य एवं इलाज की दृष्टि से जिले में कैम्प लगाकर समस्त पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने जब पूछा कि पत्रकारों के तो कई संगठन हैं तो उनसे कहा गया कि जिला सूचनाधिकारी की देखरेख में A-2-Z पत्रकारों एवं फोटोग्राफरों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। जब जिलाधिकारी ने कहा कि 60 साल तक का प्राविधान सरकार द्वारा किया गया है तब उनको बताया गया कि पत्रकारों में बहुसंख्यक पत्रकार 60 साल से कम उम्र के हैं। अतः सबको आयुष्मान से आच्छादित किया जाए।
◆टोल टैक्स में छूट : DM से समाचार संकलन हेतु क्षेत्र में आने जाने पर पत्रकारों को टोल-टैक्स से मुक्त करने की मांग की गई तथा जिला प्रशासन/जिला सूचना विभाग द्वारा जारी कार्ड टोल संचालकों को सौंपने का सुझाव दिया गया। इसी के साथ पत्रकार-परिवार के बच्चों को ‘शिक्षा का अधिकारी’ (RTE) के अंतर्गत अध्ययन का स्थान आरक्षित करने एवं पत्रकारिता से संबंधित कार्यक्रमों एवं एवं पत्रकारों के परिवार में आयोजित मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सिटी क्लब निःशुल्क दिलाने तथा पत्रकारों को प्रत्येक त्रैमासिक क्षेत्र-भ्रमण की व्यवस्था कराने की मांग की गई ताकि जिले की विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार अधिक व्यापक हो सके।
ज्ञापन देने वालों में सलिल पाण्डेय, संतोष कुमार श्रीवास्तव, शिवशंकर उपाध्याय, विश्वजीत दुबे, सन्दर्भ पाण्डेय, गुड्डू खान, जे पी पटेल, समीर वर्मा, विभाव पाण्डेय, रोहित गुरु त्रिपाठी, गुफरान अहमद, सेराज अहमद, मोहित गुप्ता, बाला जी कसेरा शशि गुप्ता सहित 5 दर्जन पत्रकार शामिल थे।
