हमारी खबर का हुआ असर, अमृत योजना की टूटी पेय जल पाईप लाइन का मरमत कार्य हुआ शुरू
जमालपुर के डुही खुर्द गांव में पेयजल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से खेतों में जा रहा था पानी । ग्रामीण इस समस्या से काफी परेशान थे इस समस्या को हमारे पोर्टल ने प्रमुखता से दिखाते हुए समाचार प्रकाशित किया था और उसे समाचार का असर भी हुआ है जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए टूटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है
जमालपुर के अन्न दाता मंच दने जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों में घोर लापरवाही के मुद्दे को बहुत प्रमुखता से उठाया गया था।जिसका असर यह हुआ कि तुरंत अगले ही दिन क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का मरम्मत कार्य प्रारंभ हो गया,
- Advertisement -
तो वहीं लीक कर रहे पानी टंकी पर संबंधित विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों का निरीक्षण करने के लिए जमावड़ा लग गया और तुरंत लीकेज बंद करने का उपाय किया जानें लगा।
अब पानी टंकी का लीकेज कैसे ठीक होगा,यह संबंधित विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है।आम जनता तो शुद्ध पेयजल का इंतजार कर रही है और इंतजार कब समाप्त होगा यह शासन के उपर निर्भर करता है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

