रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। विंध्याचल जल लेने निकले कांवरिया बम, लगे जयकारे
- 0 रावटसगंज नगर के अंबेडकर नगर बैजू बाबा धाम से निकले कांवरिया
सोनभद्र। सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए रावटसगंज नगर के अंबेडकर नगर स्थित बैजू बाबा धाम से कवर लेकर विंध्याचल जल लेने को निकला कांवरियों का जत्था।
नेतृत्व कर रहे दिलीप सिंह ने बताया कि रावटसगंज अंबेडकर नगर स्थित बैजू बाबा धाम परिसर में जलाभिषेक करने के लिए दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ शुक्रवार को विंध्याचल धाम के लिए कावरियो का जाता रवाना हुआ है जो शीतला माता से जयकारे लगाकर विंध्याचल धाम के लिए निकलेगा
- Advertisement -
वहीं सोमवार को पुणे जल लेकर रावटसगंज अंबेडकर नगर स्थित बैजू बाबा धाम शिवलिंग पर जलाभिषेक पर दिया जाएगा
वहीं दिलीप सिंह ने बताया कि शिवालय में जलाभिषेक करने को मोहल्ले वासियों ने विंध्याचल धाम से जल लाकर चढ़ने को लेकर की पहल हर साल विंध्याचल माता के जल चढ़ेंगे बैजू बाबा महादेव मंदिर पर
इस मौके पर बृजलाल छोटू आशा देवी रेखा कन्हा श्याम बाबू रामबाबू महाराज छोटू नानू विजय लक्ष्मी देवी शिव कुमारी काजल रेशमा सुनीता संजना सीमा सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

