राबिन हुड आर्मी और निफा के संयुक्त सहयोग से आयोजित शिविर में 15 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
मिर्जापुर, 10 नवंबर 2024 दिन रविवार को रॉबिन हुड आर्मी एवं निफा मीरजापुर के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कृष्णा ब्लड बैंक में किया गया। इस दौरान डॉक्टर सुनील सिंह ने रक्त दाताओं का परीक्षण किया कुल 20 रजिस्ट्रेशन कराया तथा 15 लोगों ने सफल रक्तदान किया। डॉक्टर सीबी जायसवाल ने कहा कि रॉबिन हुड आर्मी समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है जिससे सही समय पर जरूरतमंद मरीज को रक्त उपलब्ध हो पाता है, शिविर में शिवम जायसवाल जी ने अपना छठवां, राधे निषाद एवं तन्मय मजुमदार ने अपना पहला रक्तदान किया। रॉबिन हुड आर्मी से अभिषेक साहू और आशीष अधिकारी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशुतोष दुबे,पवन यादव,शिवम जायसवाल,आकाश पटेल,विवेक शर्मा, अरविंद तिवारी, बिड्डू यादव का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदान करने वालों में अमृत पाल सिंह, अमित कुमार चौहान, अनुपम गुप्ता, आशीष अग्रवाल, आकाश सिंह पटेल, विवेक शर्मा, शशांक श्रीवास्तव, पीयूष पांडे, तन्मय, दानिश अहमद, राधे, अमित खान,शिवम् जायसवाल, प्रणव दास गुप्ता, कृष्ण सोनी रहें।
- Advertisement -

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “