रोटेरियन परितोष बजाज बने मंडलाध्यक्ष, वाराणसी में हुआ शपथग्रहण
मिर्जापुर। वाराणसी के सूर्या होटल में रोटरी मंडल 3120 के सत्र 2024-25 के गवर्नर रोटेरियन परितोष बजाज और ज्योति बजाज ने मंडलाध्यक्ष पद की शपथ ली।
अपने संबोधन में कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जब मन में उत्साह है, सांस की हर धड़कन में रोटरी और सिर्फ रोटरी है। रोटरी के माध्यम से मंडल 3120 में चल रहे सामाजिक कार्यक्रमों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
- Advertisement -
इच्छाएं असीमित हैं और उन्हें आकार देना है। सेवा रोटरी का संकल्प है। इस वर्ष का हमारा रोटरी स्लोगन मैजिक ऑफ रोटरी है।हमें इस मैजिक को समाज के सामने बेहतरीन ढंग से लाना है।
मौजूद लोगों से कहा कि रोटरी और हमारे इस संकल्प में हमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी। उन्होंने रोटरी बंधुओं का आवाहन एवं हृदयस्पर्शी अपील करते हुए कहा कि “बिखेर दीजिए रोटरी के जादू को इंद्रधनुषी रंगों में” इस दौरान सभी ने एक स्वर में उनका साथ देने की बात कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोटेरियन परितोष बजाज को कॉलर पहनाने से हुआ। इस अवसर पर सत्र 2023 -24 के गवर्नर रोटेरियन सुनील बंसल ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। कार्यकरण का संचालन पूनम अग्रवाल एवं पीजी संजय अग्रवाल ने किया।
रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3120 के प्रमुख योजनाएं…
- (1) प्रयागराज में महाकुंभ के वक्त 5000 कैटरेक्ट के ऑपरेशन कराना
- (2) मंडल 3120 में स्कूल एवं कॉलेज में कम से कम 50 कंप्यूटर लैब की स्थापना कराना
- (3) उत्तर प्रदेश सरकार के बच्चों में टीकाकरण अभियान को यथासंभव सहयोग प्रदान करना
- (4) मंडल के 89 क्लब्स के माध्यम से उत्कृष्ट मानव सेवा की मिसाल प्रस्तुत करना
- (5) पर्यावरण के लिए विशेष योजना
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“