रोटरी क्लब मीरजापुर एलिट ने आयोजित किया वृहद वृक्षारोपण “तरू छाया” का कार्यक्रम
मीरजापुर । रोटरी क्लब मीरजापुर एलिट के तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण “तरू छाया” का कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम क्लब सदस्य रोटेरियन हरिनारायण सिंह के सौजन्य से बेल्हरा मोड, बनवारीपुर में स्थित उनके फार्म हाउस में आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्षा श्रीमती पूजा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम लगभग 70 बड़े पेड़ों के पौधे लगाए गए । जिसमें अधिकतर पेड़ नीम के , छायादार वृक्ष पीपल और बरगद, फलदार वृक्षों में आम , अमरूद आदि लगाए गए ।
- Advertisement -
अध्यक्षा पूजा अग्रवाल ने कहा कि पेड़ लगाना किसी भी मानव का परम कर्तव्य होता है तथा इस कार्यक्रम को बहुत ही जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए, पेड़ वही लगाने चाहिए जहां उन्हें सुरक्षा मिल पाए ।
इसीलिए इस कार्यक्रम का आयोजन इस स्थान पर किया गया क्योंकि यहां पेड़ सुरक्षित रहेंगे और आने वाले भविष्य में हमारी अगली पीढ़ी को लाभान्वित करेंगे ।
इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब सदस्य रोटेरियन श्री हरि नारायण सिंह एवं श्रीमती निधि सिंह के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने बच्चों के जन्मदिन पर या तेरहवीं जैसे आयोजनों का रूप बदलना चाहिए और इन आयोजनों में हर व्यक्ति को पौधा लगाकर इसको मनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब मिर्जापुर के लगभग 30 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे जिसमें रोटेरियन गोपाल कृष्ण अग्रवाल , रोहित अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल अनूप अग्रवाल , परवेज खान ,स्मिता अग्रवाल, रुचि अग्रवाल ,संदीप अग्रवाल विष्णु खंडेलवाल, महेश केसरवानी, सारिका जैन सुमन कटारे, आशीष खंडेलवाल ,आशीष गुप्ता संजय केसरी ,शरद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे
यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम वर्तमान समय में सभी के लिए करना बहुत ही अनिवार्य है।
वृक्ष हमारे जीवन का आधार है रोटरी का मिर्जापुर एलिट भविष्य में इसी तरीके के कार्यक्रम करने के लिए कटिबंध है
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “