आरपीएफ मिर्ज़ापुर ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत एक अवैध E-ticket दलाल को गिरफ्तार किया
मीरजापुर। महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेoसुoबo प्रयागराज महोदय के आदेश के अनुपालन में, श्रीमान् वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0, प्रयागराज महोदय व सहायक सुरक्षा आयुक्त,प्रयागराज महोदय के निर्देशानुसार रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्ज़ापुर व क्राइम विंग प्रयागराज के स्टाफों द्वारा पर्सनल यूजर आइडी का प्रयोग करते हुए अवैध रूप से जरूरत मंदो से तत्काल यात्रा के ई-टिकट बनाकर अंकित मूल्य से 100 से 150 ₹ अधिक लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जिसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्ज़ापुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का विवरण निम्नवत है:-हर्ष दत्त द्वीवेदी पुत्र-स्वर्गीय विष्णु दत्त द्वीवेदी , उम्र 38 वर्ष, जाति-ब्राह्मण , निवासी- दीवान घाट थाना-विंध्याचल जिला-मिर्ज़ापुर ,उत्तर प्रदेश ।
- Advertisement -
Modus Operandi- पर्सनल यूजर आईडी की मदद से अवैध रूप से तत्काल टिकट बनाना व मूल्य से अधिक दाम लेकर जरूरतमंद ग्राहकों को टिकट बेचना ।
बरामद ई टिकटों का विवरण:-
अभियुक्त के पास से प्राप्त टिकटों का विवरण:-
भविष्य की यात्रा के 04 ई-टिकिट कीमत 5498.05 रुपए तथा भूतकाल की यात्रा के 15 ई- टिकट कीमत 26580.45 रुपए मूल्य के बरामद हुए।
पूछताछ करने पर उपरोक्त आरोपी ने बताया कि वह रेलवे ई-टिकटों का अवैध व्यापार पर्सनल यूजर आईडी पर पिछले लगभग 02 वर्ष से अवैध व्यापार कर रहा है ।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “