आपरेशन नन्हे फरिश्ते: आरपीएफ मिर्जापुर ने घर से भागे नाबालिक लड़के को सुरक्षित सुपुर्द किया
मिर्जापुर: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मिर्जापुर द्वारा आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिक लड़के को घर से भागने से रोका गया और उसे सुरक्षित रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क को सुपुर्द किया गया।
11 सितंबर 2024 को रेलवे हेल्पलाइन से सूचना मिली कि गाड़ी सं. 18309 में एक नाबालिक लड़का घर से बिना बताए भाग रहा है। आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर की टीम ने ट्रेन और स्टेशन एरिया को सर्च किया और लड़के को प्लेटफार्म सं. 2-3 पर बैठा हुआ पाया। पूछताछ में उसने बताया कि वह घर पर बिना बताए विशाखापत्तनम घूमने जा रहा था और पढ़ाई में मन नहीं लगता इस कारण घर से भागना बताया।
- Advertisement -
लड़के को खाना पानी दिया गया और शिकायतकर्ता व लड़के के पिता को सूचना दे दी गई। बाद में रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क/मिर्जापुर के सुपरवाइजर श्री दारा सिंह ने आकर लड़के को सुपुर्दगीनामा के तहत ले लिया।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “