संगीता फाउंडेशन मेधावी छात्र प्रतियोगिता 2024: मीरजापुर में शिक्षा को बढ़ावा देने का एक नया अवसर
मीरजापुर में संगीता फाउंडेशन द्वारा आयोजित मेधावी छात्र प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसके बारे में जानकारी देते हुए सुशील कुमार सिंह सचिव संगीता फाउंडेशन ने बताया कि यह प्रतियोगिता कक्षा 3 से 10 तक के छात्रों के लिए है, जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता के विवरण:
- Advertisement -
प्रतियोगिता स्थल: श्रीमती निर्मला देवी शिक्षण संस्थान, कमासिन, मीरजापुर
परीक्षा दिनांक: 25 दिसम्बर 2024
फार्म वितरण दिनांक: 01 नवम्बर 2024
फार्म जमा करने की अंतिम तिथि: 05 दिसम्बर 2024 (वितरण केंद्र पर) और 10 दिसम्बर 2024 (श्रीमती निर्मला देवी शिक्षण संस्थान में)
- प्रतियोगिता शुल्क: 50/- रुपये 80/रुपए 100/रुपए
प्रतियोगिता के विषय:
अंग्रेजी व्याकरण
हिन्दी व्याकरण
गणित
विज्ञान
पुरस्कार:
प्रथम पुरस्कार से दशम पुरस्कार तक विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें फर्राटा फैन, इलेक्ट्रिक प्रेस, मिल्टन यर्मश, इलेक्ट्रिक केतली, कम्बल, साइकिल, डिनर सेट आदि शामिल हैं।
संपर्क जानकारी:
अजय कुमार यादव – 8858754477
श्रीमती निर्मला देवी शिक्षण संस्थान – कमासिन, मीरजापुर

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
