कोन ब्लॉक के चील्ह थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपरवा, बल्लीपरवा बलुआ चेकसारी, पुरजागीर बाजार गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है गांव में तैनात सफाई कर्मी ब्लाक अधिकारियों के मिली भगत से गांव में सफाई कर्मी काम में रुचि नहीं ले रहे हैं जिससे कि गंदगी का अंबार लगा हुआ है और गांव में सार्वजनिक नालीयों का कभी सफाई नहीं होता जिसके चलते उस में जलभराव हो गया है और उसके गंदगी और गंदे पानी से गांव वालों को परेशानियां उठानी पड़ रही है और गांव के चारों तथा गंदगी दिखाई देता है जिससे गांव वालों में बहुत आक्रोश है ग्राम वासी और पुरजागीर बाजार निवासियों का कहना है कि सफाई कर्मी ग्राम प्रधान के घर आकर हस्ताक्षर करते हैं और किसी सार्वजनिक स्थान पर बैठे रहते हैं ग्रामीणों व पुरजागीर बाजार निवासियों ने खंड विकास अधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करने की बात कही है की गंदगी साफ कराने पर ध्यान दिया जाए
