संतनगर, मड़िहान : सड़क की पटरी पर खड़ी हाइबा में अनियंत्रित होकर ट्रक ने मारी चालक खलासी हुए चोटिल, एक कि हालत गंभीर
मड़िहान संतनगर थाना क्षेत्र के लालगंज कलवारी संपर्क मार्ग पर मुस्किरा गांव स्थित जींद बाबा मंदिर के पास एक ही मालिक सड़क की पटरी पर खड़ी दो हाइवा ट्रक ने अनियंत्रित होकर ट्रक ने पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों हाइवा के आपस मे टकराने से चालक खलासी हुए चोटिल एक की हालत गंभीर।
सोमवार को लालगंज की तरफ से कलवारी की तरफ जा रही हाइवा का टायर फटने से मुस्किरा जींद बाबा के पास खड़ी हो गई थी उसी रात की भोर लगभग 2 बजे के करीब प्रयागराज से अनपरा राखड़ लादने जा रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया।
- Advertisement -
टक्कर इतना तेज था की पीछे खड़ी हाइवा आगे की हाइवा में टकरा गयी जिससे 35 वर्षीय चालक मोहम्मद उस्मान निवासी रुद्रपुर प्रयागराज 30 वर्षीय खलासी मोहम्मद सादिल घायल हो गये
स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनो घायलों को एंबुलेस से पीएचसी पटेहरा लाया गया जहां डाक्टर वाजिद जमील ने उस्मान की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया
वहीं खलासी सादिल को हल्की चोट होने से इलाज कर छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रकों का टक्कर हुआ है तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “