विंध्याचाल ऑटो चालक के धक्के से स्कूटी सवार हुआ घायल
- वाराणसी से मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आया था स्कूटी सवार
मीरजापुर । जनपद में इन दोनों ई रिक्शा और ऑटो चालक के वजह से सड़कों पर चलना दुभर हो गया है । ज्यादातर ई रिक्शा चलाने वाले के पास ना तो लाइसेंस है और ना ही अनुभव वहीं ऑटो चालकों का भी यही हाल है जिससे सड़क पर चलने वाले लोग कब कहां दुर्घटना के शिकार हो जाएं कहां नहीं जा सकता ऐसा ही एक घटना विंध्याचल में घटित हो गया
जब वाराणसी से परिवार के साथ दर्शन करने आए व्यक्ति की स्कूटी में ऑटो चालक ने धक्का मार दिया जिसके चलते स्कूटी सवार को चोट काफी चोट लग गई शोर गुल बचाने पर पास में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भी पहुंच गए स्कूटी सवार ने बताया कि ऑटो चालक गलत साइड से आ रहा था और मुझे टक्कर मार दिया ।
- Advertisement -
ई रिक्शा और ऑटो चालक के चलने के तरीके से नगर क्षेत्र में भी आए दिन हादसे होते रहते हैं मजे की बात यह है कि इन पर निगरानी रखने के लिए बनाया यातायात विभाग कुंभकरणि निंद सोया हुआ है ।
सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News

