समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दिनांक 8 जनवरी को जनपद मिर्जापुर में होगा आगमन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल दिनांक 8 जनवरी को जनपद मिर्जापुर जाएगा जनपद मिर्जापुर के हरण की गली थाना कटरा निवासी सुरेश चंद ओझा के पुत्र प्रियांशु ओझा की हत्या कर दी गई है जिसकी जानकारी तथा सूखा कुल परिवार से मिले हेतु प्रतिनिधि मंडल हरण की गली जनपद मिर्जापुर पहुंचेगी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यगण l
1- देवी प्रसाद चौधरी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी l
2-प्रभु नारायण यादव विधायक सकलडीहा चंदौली
3-आशुतोष सिंह एमएलसी
4- रमेश चंद्र बिंद पूर्व सांसद
5-कैलाश नाथ चौरसिया पूर्व मंत्री 6-सत्य प्रकाश यादव विधानसभा अध्यक्ष सदर मिर्जापुर अन्य कार्यकर्ता भी रहेंगे l

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “