बुंदेलखंडी स्थित द्वारकाधीश मंदिर झूलन उत्सव का दूसरा दिन
आज प्रमुख रूप से इन झांकियां को सजाया गया, भक्त झांकियां को देखकर हो रहे भाव विभोर
मीरजापुर । के बुंदेलखंडी में मैं स्थित द्वारकाधीश मंदिर में झूलन उत्सव के दूसरे दिन प्रमुख रूप से इन झांकियां को सजाया गया है भक्तगण मंदिर में पहुंचकर झांकियां की शोभा देख भाव विभोर हो रहे हैं ।
आज की झांकियां में प्रमुख रूप से ….
- Advertisement -
- सुदामा कृष्णा प्रेम की लीला,
- माखन चोर की झांकी,
- पेड़ के बंधन में कृष्णा की झांकी,
- कालिया नाग की झांकी,
- राधा कृष्णा का श्रृंगार
- बाबा भोलेनाथ का किया गया श्रृंगार
अगर आप मंदिर दर्शन करने नहीं गए तो निराश ना हुई है मंदिर में सजी खूबसूरत झांकियां का दर्शन हम आपको यही कराएंगे प्रतिदिन नहीं झांकियां के दर्शन करने के लिए बस आप हमारे साथ जुड़े रहिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर लीजिए खबरें और वीडियो दोनों आपको यहीं पर देखने/ पढ़ने को मिल जाएंगे
कालिया नाग के ऊपर कृष्णा लीला की झांकी
कृष्णा द्वारा माखन चोरी की झांकी
जंगल में गाय चराते कृष्णा की झांकी
सुदामा कृष्णा प्रेम की लीला,
मंदिर में दर्शन करते भक्त
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “