मीरजापुर के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष दूबे व गीतांजलि शर्मा को आईएफजे से मिली अतंर्राष्ट्रीय पत्रकार संघ की मान्यता
मीरजापुर। जनपद मीरजापुर से वरिष्ट पत्रकार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष आशुतोष दूबे और गीतांजलि शर्मा को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएफजे) से मान्यता मिली हैं। यह दुनिया में पत्रकारों के ट्रेड यूनियनों का सबसे बड़ा पत्रकार संघ है। यह 146 देशों के विभिन्न संगठनों के 06 लाख से अधिक पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करता है। आईएफजे यूनेस्को का एक सहयोगी सदस्य है। और 1953 से संयुक्त राष्ट्र यूएन में पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करता है। जनपद मीरजापुर के पत्रकारों ने द्वय पत्रकारों के आईएफजे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने से हर्ष व्याप्त हैं। और बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “