शंकराचार्य बोले दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का निर्माण धर्म के विरुद्ध है, केदारधाम से चोरी हुए सोने का हिसाब हो
- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा पीएम मोदी का मैं सबसे बड़ा हितैषी उनके लोक-परलोक दोनों की सिर्फ मुझे चिंता
दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनाने को लेकर देश के कई जगहों पर विरोध हो रहे हैं. अब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इसे लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “केदारनाथ में सोने का घोटाला हुआ है, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता है?
उन्होंने पूछा, “वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ का निर्माण कराया जाएगा. फिर एक घोटाला होगा.
- Advertisement -
केदारनाथ से 228 किलो सोना किया गया गायब’
उन्होंने कहा, “केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब कर दिया गया है. आज तक उस पर कोई जांच नहीं बैठाई गई है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. अब यह कहा जा रहा है कि दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता है.”
पीएम मोदी पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा, “वो मेरे पास आए और प्रणाण किया. हमारा जो नियम है हमने उन्हें आशीर्वाद दिया. नरेंद्र मोदी हमारे दुश्मन थोड़े हैं. हम उनके हितैषी हैं, हमेशा उनका हित चाहते हैं. जब उनसे कोई गलती होती है हम उसको लेकर बोलते हैं.
अनंत-राधिका की शादी में पीएम ने लिया आशीर्वाद
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद आयोजित शुभ आशीर्वाद समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र पहुंचे थे. वहां शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी मौजूद थे.
पीएम मोदी अनंत राधिका को आशीर्वाद देने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के पास गए और उनसे आशीर्वाद लिया था. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि मैंने अपना माला पीएम मोदी को आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया। यह भी कहा कि शंकराचार्य की परंपरा में शंकराचार्य द्वारा माला अपने शिष्य को ही दिया जाता है।
दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाए जाने को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने नाराजगी जताई। कहा कि भूमंमंडल पर कोई दुसरा श्रीकेदारनाथ धाम नहीं बन सकता। दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का निर्माण करना सरासर धर्म के विरुद्ध है।
उन्होंने कहा जैसे शिव काशी में वास करते हैं वैसे ही केदारनाथ हिमखंड में वास करते हैं। केदारनाथ धाम के नाम से राजधानी दिल्ली में मंदिर बनाने की चेष्टा केदारनाथ धाम की गरिमा और महत्व को कम करने का प्रयास है।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद का यह बयान कि रामालय ट्रस्ट द्वारा श्रीराम मंदिर के नाम पर लोगों से सोना लूटने के आरोप पर कहा है कि जो लोग आरोप लगाया रहे हैं यदि उनके पास पावती है तो बेशक अपना सोना ले जा सकते हैं।
अंबानी के बेटे की शादी में संतों के वैवाहिक समारोह में शामिल होने की आलोचनाओं पर कहा कि यह कोई अपराध और धर्म विरुद्ध नहीं है। हिन्दू धर्म में विवाह एक धार्मिक अनुष्ठान है और धार्मिक अनुष्ठान में संतों का समागम धर्म विरुद्ध नहीं है।
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट