चिल्ह मिर्जापुर के डॉ. शिवमंगल यादव को “सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार” से किया गया सम्मानित
चिल्ह मिर्जापुर के लाल को शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा “सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र वासीयो में दौड़ी खुशी की लहर
डॉ. शिवमंगल यादव, पुत्र श्री पंचम राम यादव, निवासी सारीपट्टी (बास्थान), पो मवैय्या, थाना-चील्ह, जिला-मिर्जापुर, को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
- Advertisement -
वर्तमान में, डॉ. यादव एसोसिएट प्रोफेसर, कृषि-अर्थशास्त्र विभाग, चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज, हैवरा (सैफई), इटावा, में कार्यरत हैं।
उनका शोध विषय “उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आलू की फसल के उत्पादन और विपणन का आर्थिक विश्लेषण” था, जिसे 15-17 अक्टूबर, 2024 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार डॉ. यादव की कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और शोध कार्य की मान्यता है, जो मिर्जापुर और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
जैसे ही इसकी जानकारी क्षेत्र और जनपद वासियों की हुई लोगों में खुशी की लहर दौड़ चुकी है तमाम प्रबुद्ध नागरिकों और क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों ने इस उपलब्ध पर डॉक्टर यादव को बधाई दी है


.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “