मिर्जापुर। वसूली कम होने पर उप जिलाधिकारी चुनार को शो-काज नोटिस
- वाणिज्य व विद्युत विभाग को कार्य गुजारी में सुधार लाने की चेतावनी, जिलाधिकारी ने प्रगति की समीक्षा कर ली जानकारी
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक की। विभिन्न मदों के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य देय एवं विविध देय तथा श्रम देय में वसूली प्रगति काफी खराब होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताया। उप जिलाधिकारी चुनार को शो-काज नोटिस जारी किया। कहा कि कार्य योजना बनाकर अगले माह अपेक्षित प्रगति ले आएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील चुनार में 22 अमीनों सहित राजस्व स्टाफ होने के बावजूद भी वसूली प्रगति खराब होना चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी प्रत्येक दिन नायब तहसीलदार व अमीनवार समीक्षा करें । खराब प्रगति लाने पर अमीनों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर एवं विद्युत विभाग के वसूली प्रगति एवं विभिन्न शिकायतों के निस्तारण की प्रगति खराब होने पर भी चेतावनी दी। कार्य गुजारी में सुधार लाने का निर्देश दिया।
- Advertisement -
उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत बिलों एवं जी0एस0टी0 के बड़े बकायेदारो पर अभियान चलाकर वसूली की जाय। उनके खिलाफ कार्यवाही करें। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि दो से पांच किलोवाट के कितने कनेक्शनधारी है तथा उनमें कितने बिल बकायेदार है विस्तृत सूची उपलब्ध कराएं।
इसी प्रकार ब्लाकवार सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में भी विद्युत देय बकायों की विस्तृत विवरण जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि समय से जमा करने की कार्यवाही की जा सके।
तहसील लालगंज व सदर में सेवानिवृत्ति के बाद लम्बित पेंशन मामलें में छः माह से अधिक का समय बीत जाने पर तहसीलदार सदर को शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में विभागीय कार्यवाही, खतौनियों का पुनरीक्षण एवं अंश निर्धारण, वरासत आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निविर्वाद वरासत करने का निर्देश सभी तहसीदार को दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज गुलाब चन्द्र, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“