मीरजापुर के बुंदेलखंडी स्थित श्री द्वारिकाधीश जी मंदिर में 123 वां झूलनोत्सव कार्यक्रम 15 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक होगा
- श्री द्वारिकाधीश जी मंदिर में 123 वां झूलनोत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन
- 15 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक भक्तों के लिए सजाई जाएगी आकर्षक झांकियां झांकियां
मीरजापुर के बुंदेलखंडी स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में श्री द्वारिकाधीश जी का पांच दिवसीय झूलनोत्सव का आयोजन होगा 15 अगस्त से 19 अगस्त तक प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक तथा रात्रि 9:00 से रात 11:00 तक 15 अगस्त को रात्रि में ही दर्शन प्राप्त होंगे तथा 20 अगस्त को मध्यान्ह तक ही दर्शन प्राप्त होंगे l
मंदिर में प्रमुख झांकियां में नर्सिंह अवतार,पूतना वध, बकासुर वध,अघासुर वध,श्री कृष्ण जन्म लीला, बाबा अमरनाथ के दर्शन, चक्रव्यूह, राम दरबार, ब्रज में होरी, आनंद नृत्य गोवर्धन लीला, माखन चोरी,अक्रूर रथ, सीप में श्री राधा कृष्ण,जी गोपालक गोपाल,सुरसा हनुमान संवाद,कृष्ण सुदामा भेट शबरी पर श्री राम कृपा, झूले पर श्री राधा रानी जी की खूब लिया पीठ वध इत्यादि होंगे । उक्त जानकारी मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप कुमार बजाज ने दी है l
- Advertisement -
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

