सीखड़ मीरजापुर। चुनार क्षेत्र के प्रेमापुर गांव में कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से पिता पर किया प्राणघात हमला।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल वृद्ध को उपचार के लिए लेकर गई स्वास्थ्य केन्द्र चुनार जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए किया रेफर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनार थाना क्षेत्र के प्रेमापुर गांव निवासी रमेश सिंह उम्र 60वर्ष को दो बेटे हैं बड़ा बेटा योगेश हैदराबाद में परिवार के साथ रहकर नौकरी करता है तथा छोटा बेटा अखिलेश उर्फ कुकु गांव पर ही रहता है और रमेश सिंह पत्नी के साथ हैदराबाद में अलग किराए की मकान लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर दोनों बेटों से अलग रह कर जीवनयापन करते हैं।
- Advertisement -
बताते हैं कि लगभग दस दिन पहले रमेश सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव आयें तो छोटा बेटा अखिलेश सिंह माता पिता को घर में घुसने नहीं दे रहा था किसी तरह 112पुलिस की मदद से घर में घुसने दिया।
जिस दिन से रमेश सिंह गांव आयें है उसी दिन से छोटा बेटा विवाद कर रहा था पैतृक जमीन अपनें नाम करवाने को लेकर किन्तु रमेश सिंह का कहना था कि मैं जब तक हूं किसी के नाम जमीन नहीं करूंगा इसी बात को लेकर पिता पुत्र में विवाद चल रहा था कई बार डायल 112की पुलिस मौके पर पहुंच कर समझौता करा कर मामला शांत कराई किन्तु शनिवार सुबह जमीन को लेकर अखिलेश अपने पिता रमेश सिंह से विवाद करने लगा और अचानक से घर में रखें धारदार हथियार से पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया
जिससे पिता लहुलुहान हो कर जमीन पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद अखिलेश मौके से फरार हो गया। किसी ने घटना की सूचना चुनार थाने को दी तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल रमेश सिंह को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र चुनार लेकर गई जहां डाक्टरों द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर अखिलेश की तलाश शुरू कर दी है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “