सोनभद्र। 78 लाख के लागत से 1200 मी नाली निर्माण कार्य शुरू
- 0 सदर ब्लाक अंतर्गत बेठीगाव गांव में हुआ कार्य प्रारंभ
- 0 कार्यदाई संस्था क्षेत्र पंचायत रावटसगंज द्वारा कराया जाएगा निर्माण कार्य
सोनभद्र। रावटसगंज क्षेत्र पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेठीगाव गांव में बुधवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी के नेतृत्व में 1200 मी खनिज निधि से नाली निर्माण कार्य का पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया गया।
प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी ने बताया कि 1200 मी खनिज निधी के द्वारा नाली निर्माण कार्य सिरपालपुर माइनर से अमृतसर तालाब बेठिगांव तक करवाई संस्था क्षेत्र पंचायत रावटसगंज द्वारा कराया जाएगा लगभग 78 लाख के लागत से यह नाली निर्माण कार्य पूर्ण होगा जिससे गांव में बरसात हुआ घरों के पानी का निकासी साथ ही माइनर का पानी का संरक्षण हो सकेगी।जिससे के वाटर लेवल भी बना रहेगा
वही श्री तिवारी ने बताया कि बेठीगाव गांव में नाली निकासी को लेकर पानी जमा कि काफी समस्या आ रही थी जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों से मिलते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया जिस पर ग्राम वासियों की मदद से विकास कार्य पुरा कराया जाएगा।
इस मौके पर ओमप्रकाश मौर्या ललन कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा राम गति राजेश सुरजनाथ बहादुर विश्वकर्मा दसरथ सहित ग्रामीण मौजूद रहे
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “