सोनभद्र : परिवारिक 18 मुकदमें सुलह समझौता के आधार पर हुए निस्तारित
- 0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के द्वारा निर्धारित निर्देश के
सोमवार। आलोक में सम्पूर्ण भारतवर्ष में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोग अदालत का आयोजन किया गया, जिसके कम में जनपद सोनभद्र में भी लोक अदालत का आयोजन हुआ। राजेन्द्र सिंह, चतुर्थ, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, सोनभद्र में वैवाहिक वादों के निस्तारण का प्रयास सुलह समझौता के आधार पर किया गया, जिसमें कुल 18 मुकदमें सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित किए गए,
जिसमें से 12 (बारह) जोड़ी पारिवारिक पक्षकार (1) शिवानी बनाम सोनू बरमानी (2) दिलीप बनाम सुनीता (3) अजय बनाम प्रतिमा (4) मनोज बनाम श्रेया (5) चम्पा देवी बनाम संतोष (6) हीरामनी बनाम महेन्द्र (7) रूही देवी बनाम उमेश श्रीवास्तव (8) सुमन बनाम सुधीर (9) जगवन्ती बनाम शम्भू (10) खुशबू बनाम अमित, (11) प्रतिमा बनाम अजय (12) सुनीता बनाम दिलीप, बरसों से अलग-अलग रह रहे थे, किन्तु सुलह समझौते का प्रयास करने पर अपने-अपने पूर्व के गीले सिकवे को भूलकर एक साथ वैवाहिक जीवन व्यतीत करने के लिए तैयार हुए और एक दूसरे को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सुखमय वैवाहिक जीवन के पथ पर अग्रसर हुए। राजेन्द्र सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय सोनभद्र द्वारा सभी पारिवारिक जोड़ों को सुखमय भविष्य हेतु शुभकामना भी दिया गया।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “