सोनभद्र : तेज़ी से बढ़ते जलस्तर की वजह से खोले गए रिहंद बांध के 13 में से 7 फ़ाटक
लगातार हो रही बारिश की वजह से रिहंद बांध के जलस्तर में हुई जबरदस्त वृद्धि, शाम 7 बजे रिहंद बांध का जलस्तर 869.2 मीटर होने पर सुबह खोला गया था एक फाटक
- — रिहंद बांध के जलस्तर तेजी से हो रहे वृद्धि के कारण अब तक खोले गए 7 फाटक
- — रिहंद बांध से अब तक छोड़ा जा चुका है 1,40,000 क्यूसेक पानी
- — रिहंद बांध के खुलने के बाद ओबरा डैम का भी खोला गया फाटक
- — ओबरा डैम के 9 मे से खोले गए 7 फाटक, ओबरा डैम भी छोड़ा जा रहा है लगातार पानी
- — डूब क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, तटवर्ती लोगों में बाढ़ की दहशत
— दोनों डैम के खुलने से रेणुका, बिजुल और सोन नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि, मैदानी इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “