सोनभद्र : विराट अभिकर्ता संगोष्ठी का हुआ आयोजन
- 0 बीमा आम आदमी की जरूरी जरूरत है – आर के चौधरी
सोनभद्र, भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा रावर्रटसगंज के शाखा प्रबंधक डाक्टर एस के सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जवाहर पैलेस में विराट अभिकर्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
अभिकर्ता संगोष्ठी में वाराणसी मण्डल से पधारे वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी एवं शाखा प्रबंधक डाक्टर एस के सिंह ने प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी की शुरुआत किया। दीप प्रज्वलन के बाद संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक आर के चौधरी, विशिष्ट अतिथि मैनेजर सेल्स वाराणसी संदीप चंद्रम एवं उपस्थित अभिकर्ताओं एवं उपस्थित चौथे स्तंभ के पत्रकार साथियों का स्वागत शाखा प्रबंधक डाक्टर एस के सिंह ने स्वागत भाषण देकर किया।
- Advertisement -
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी ने अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि (insurance is the common need of mass) बीमा आम आदमी की जरूरी जरूरत है। श्री चौधरी ने निगम की सेवा पद्धति में लगातार हो रहे सुधार एवं अपडेशन की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था अब पेपरलेस कार्य करने की ओर अग्रसर है। बीमा धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीमा सेवा में लगातार बेहतर सुधार का प्रयास चल रहा है।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मैनेजर सेल्स वाराणसी मण्डल संदीप चंद्रम ने संस्था में चल रहीं जन उपयोगी पालिसियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि संस्था में जीरो साल के बच्चे से लेकर 75 साल तक के उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग पालिसी उपलब्ध है। मैनेजर श्री चंद्रम ने पेंशन योजना एवं सिंगल इन्वेस्टमेंट की पालिसियों की विशेषताओं को भी बताया। संगोष्ठी में उपस्थित पूर्वांचल अभिकर्ता एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने अभिकर्ताओं की तरफ से मुख्य अतिथि का स्वागत कर बीमा धारकों के क्लेम्स का निस्तारण समयानुसार एवं नियमानुसार कराने की मांग करते हुए अभिकर्ताओं के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग किया।
विराट अभिकर्ता संगोष्ठी में प्रतियोगी विजेता अभिकर्ताओं को वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक के हाथों से सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी में पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए शाखा रावर्रटसगंज के सहायक शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने संगोष्ठी का समापन किया। अभिकर्ता संगोष्ठी का संचालन शाखा रावर्रटसगंज के मैनेजर सी0एल0आई0ए0 सर्वेश जिग्यासू ने किया।
अभिकर्ता संगोष्ठी में वरिष्ठ अभिकर्ता अरविंद सिंह, कन्हैया पाण्डेय, संतोष, उर्मिला यादव, मुन्ना यादव, छाया देवी, दिनेश अग्रहरी, पुलेंदू शुक्ला, राजन सोनी, धन जी मौर्या, अर्जुन प्रसाद, मुहम्मद खालिद, निहाल हैदर, राम कुमार मिश्रा, संतोष गिरी, विवेकानंद, करुणाकर नाथ, सुनीता, विजय राम सिंह, संगीता मौर्या, मनीष चतुर्वेदी, मिथिलेश कुमार, अरविंद चौबे, महेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, राम प्रकाश, विमलेश दूबे, आशीष उपाध्याय, चंद्रभूषण पाण्डेय, सहित शाखा के सैकड़ों अभिकर्ताओं ने भाग लिया।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “