सोनभद्र। “एक पेड़ माँ के नाम महर्षि वेदव्यास उद्यान में “हुआ रोपित
सोनभद्र। उरमौरा तेजनगर कालोनी में महर्षि वेदव्यास उद्यान के अनावरण के साथ एक पेड़ मां के नाम पौध रोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । तेज बरसात के बावजूद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के हाथों पीपल एवं अर्जुन का वृक्ष लगाया गया । पूर्व विधायक तीरथ राज ने भी पौधा रोपित किया। पूरे उद्यान में आम, पीपल, बेल,अर्जुन, आंवला, लगाया गया ।
महर्षि वेदव्यास उद्यान को साफ सुथरा और हरा भरा रखने का संकल्प वहां रहने वाले परिवारों ने लिया जिसमे श्यामा प्रसाद पांडेय , पवन मिश्रा,विनोद शर्मा, प्रिंस, ,हृदयेश मौर्या, रहे ।
- Advertisement -
पौध रोपण के कार्यक्रम का संचालन तेज नगर में ही रहने वाली साहित्यकार डॉ रचना तिवारी ने किया , ।एक पेड़ मां के नाम इस कार्यक्रम में संतोष पांडे,अमरनाथ सिंह, ,संतोष मौर्या, राकेश शरण मिश्रा ,दिलीप शुक्ला,राहुल सिंह ,राकेश पांडे, ज्ञानू सोनी,अशोक पाठक आदि उपस्थित रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

