सोनभद्र । अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत दूसरा घायल
- 0 पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनॉ रा मोड की घटना
सोनभद्र । सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारा टकर एक युवक की हुई मौत दूसरा घायल वाराणसी रिफर।
जानकारी के अनुसार मनीष कुमार उम्र 23 वर्ष पिता पारस निवासी रामपुर व उसी गांव निवासी धनराज उम्र 22 वर्ष पिता अर्जुन बाइक से दोनों लोग बरौरा की तरफ जा रहे थे कि बरौरा चट्टी पर बुधवार देर शाम सामने से आ रही अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए गम्भीर देख आसपास के लोगों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मनीष कुमार 23 वर्ष को अमृत घोषित कर दिया वही धनराज 22 वर्ष की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रिफर किया उधर मामले में पुलिस पीड़ितों से एप्लीकेशन लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “