सोनभद्र। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चलाया सदस्यता अभियान
सोनभद्र। सोनभद्र सहित पूरे उत्तर प्रदेश में प्रादेशिक सदस्यता अभियान की शुरुआत हो रही हैं। काशी प्रांत कार्यकारणी सदस्य ज्योति जंग सिंह और जिलाध्यक्ष रमेश गौतम के नेतृत्व में मधुपुर मार्केट में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया।
प्रादेशिक सदस्यता अभियान हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है।प्रत्येक जिला द्वारा 10 नेताओं की लिस्ट प्रदेश कार्यालय को दी गईं हैं प्रत्येक नेताओं को सदस्यता अभियान के दौरान प्रति माह 10 ग्राम सभा कमेटी / वार्ड कमेटी बनाना होगा l (कमेटी 11 सदस्यों की होगी )
- Advertisement -
जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा डबल इंजन की सरकार पिछले 8-10 सालों से ज्यादा समय से सरकार में है, ये वादा करके आए थे, हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे, काला धन विदेशों से वापस लाएंगे,उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे, 100 दिनों में प्रदेश की सदके गड्ढा मुक्त करेंगे। 15 लाख खाता में आएगा किसानों के फसल के दाम दुगना होगा, सबको पक्का मकान मिलेगा भ्रष्टाचार खत्म होगा सबका साथ सबका विकास होगा।लेकिन सरकार दलित आदिवासी पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने का प्लान कर रही है, लैटरल एंट्री के माध्यम से IAS की भर्ती की जा रही है, प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना है वर्तमान सरकार 27000 स्कूल यह बंद करने के का प्लान कर चुके हैं। जहां एक और आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय बनाने का काम कर रही है, वही मोदी योगी सरकार सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही है। आम आदमी पार्टी जहां शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम कर रही है वहीं आज सोनभद्र में अनेक ऐसे गांव हैं जहां सड़के तक नहीं है, एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती आज भी ग्रामीण सैकड़ो साल पहले की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं।
काशी प्रांत कार्यकारणी सदस्य ज्योति जंग सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी जहां फ्री बिजली देती है वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार जिनके घरों में बिजली के तार तक भी नहीं है उनसे भी बिजली का बिल वसूलने का काम कर रही आम आदमी पार्टी जहां आम आदमी को फ्री पानी सप्लाई करती है जनपद में अनेक गांव ऐसे हैं जो आज भी जंगल के चुआड़ के पानी पीकर के जीवन बसर करने के लिए विवश है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा जहां दिल्ली के सरकारी स्कूल AC कमरों से सुसज्जित है, वहीं जनपद में ऐसे कई स्कूल हैं जिनकी छतें जर्जर है बच्चे बाहर पेड़ के नीचे शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर हैं। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष केवल सिंह कुशवाहा ने कहा हम सब मिलकर के उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए गांव गांव जाएंगे गांव को लोगों को जागरूक करेंगे समितियां बनाएंगे सदस्यता अभियान चलाएंगे। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ राम आसरे ने कहा आप सोनभद्र इस महीने कम से कम 5000 सक्रिय सदस्य बनाएंगे। 100 ग्राम समितियां बनाईं और यह सिलसिला हर महीने चलेगा और हर गांव में हम एक समिति बनाएंगे और सदस्यता अभियान चलाएंगे और आने वाले दिनों में यह जनता के माध्यम से हमें तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और आम आदमी की सरकार बनाएंगे आम जनता की सरकार बनाएंगे। आज के कार्यक्रम में इमाम अंसारी होदा जिला उपाध्यक्ष, बृजेश कनौजिया वि0स0 अध्यक्ष ओबरा,अनवर अली अंसारी माइनोरिटी विंग महासचिव,राजू सोनकर, गौतम सोनकर, दिलीप कुमार दत्ता, धर्मवीर चौधरी डाला, राजू कुमार चौहान, संकेत कुमार शामिल रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “