सोनभद्र। साफ-सफाई के साथ एण्टीलार्वा का छिड़काव, फागिंग हो अनिवार्य:रूबी प्रशाद
सोनभद्र। उ०प्र० शासन द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिये प्रत्येक सोमवार को नगरीय निकायों में समाधान दिवस सम्भव का आयोजन हेतु दिये गये आदेश के क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद मे रूबी प्रसाद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की अध्यक्षता में जनसुनवाई (सम्भव) दिवस का आयोजन किया गया। तत्कम में जनसुनवाई (सम्भव) दिवस में प्राप्त शिकायतें क्रमशः नगर पालिका परिषद सोनभद्र में 4, नगर पंचायत घोरावल में 2, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में 3, नगर पंचायत चोपन में 2, नगर पंचायत ओबरा में 0, नगर पंचायत रेनुकूट में 0, नगर पंचायत पिपरी में 0. नगर पंचायत दुद्धी में 2, नगर पंचायत डाला बाजार में 1, नगर पंचायत अनपरा में 1, समस्त निकायों को मिलाकर कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश, से सम्बन्धित सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी / नोडल अधिकारी, नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा बताया गया कि माह अक्टूबर, 2024 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत दिनांक 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक नगर के सभी वार्डो में रोकथाम व बचाव हेतु जनजागरूता अभियान के साथ साफ-सफाई गार्बेज निस्तारण, एण्टीलार्वा का छिड़काव, फागिंग, झाड़ियों की कटाई, आदि की जायेगी।इस दौरान जेई मनीष कुमार, सभासद अनवर अली,मनोज चौबे ,धर्मराज जैन, सुजीत कुमार, अजीत सिंह, शन्त सोनी,आकाश,बिमलेश कुमार,सुनील सिंह,बिनोद कुमार सहित अन्य लोग रहें।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “