सोनभद्र। लहसुन का बीज न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन
- 0 जिला उद्यान विभाग लोढी का मामला
- 0 2 दिन बी बताने का दिन सूचना 1 दिन ही बाँटा गया बीज
- 0 जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए किसानों ने अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर जताया आक्रोश
सोनभद्र। लोढी स्थित जिला उद्यान विभाग कार्यालय के सामने शनिवार को जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए किसानों द्वारा लहसुन का बीज न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने अधिकारी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन जताया आक्रोश।
किसानों ने बताया कि 4 क लहसुन का बीज देने के लिए दो दिन का समय दिया गया था जिस पर एक दिन ही बीज वितरण कर सूची लटका दी गई वहीं सूचना भी नहीं किया गया दूसरे दिन जब दूर दराज ब्लॉकों से दर्जनों किसान पहुंचे तो वहां बताया गया कि बीज समाप्त हो गया है अब नहीं मिल पाएगा। किसानों ने बताया कि विभाग अधिकारियों द्वारा यह मिली भगत कर कार्य किया गया है अगर यह बीज नहीं वितरित करना था या चिन्हित लोगों को ही देना था तो सूचित कर हम लोगों को अवगत करा देते तो दूर दराज से खेती किसानी का कामकाज बंद कर हम इतना दूर एक दिन का समय बर्बाद ना करते किसानों ने इस मामले को जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई
- Advertisement -
इस मौके पर पुराण गिरी मुघनी लल्लन संतोष राजकुमार सुरेश सिंह हिरावल लाल जी करवंती राजकुमार रामविलास चिरौंजी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “