सोनभद्र। वर्चुअल टूरिज्म‘’ को बढ़ावा देने डिजिटल फ्रॉड, से सावधान:अजीत रावत
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 401 के बूथ संख्या 21 पर रविवार को अनुसूचित / जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार व अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के साथ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 115वें संस्करण को सुनने का अवसर मिला।
प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने, वर्चुअल टूरिज्म‘’ को बढ़ावा देने डिजिटल फ्रॉड, से सावधान रहने,एनीमेशन सेक्टर को समृद्ध करने के साथ ही भारत की प्राचीन विरासत को और भी अधिक समृद्ध करने में संदर्भ में व्यक्त किए गए विचार मूल्यवान हैं और हमें नई दिशा प्रदान करते हैं। पूर्व सभासद ध्रुकान्त द्विवेदी अमन वर्मा राजेश बाला राजन गुप्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य राम भरोसे लव कुश युवा मोर्चा के महामंत्र विनय श्रीवास्तव आलोक रावत अजय भारती संजय पासवान रहे।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “