सोनभद्र : अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत पत्नी बच्ची घायल
- 0 सदर कोतवाली क्षेत्र के छ पका गांव के समीप का मामला
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के छ पका गांव के समीप शुक्रवार दोपहर बाद वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर अज्ञात वाहन से बाइक सवार को मारते हुए फरार हो गया जिसमें 32 वर्षी युवक की मौत 28 वर्षीय पत्नी व बच्ची की हालत गंभीर कराया गया अस्पताल में भर्ती।
जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि चोपन की तरफ से बाइक पर पत्नी व बच्ची को बैठक पन्नूगंज थाना क्षेत्र के काशीपुरा टोला निवासी अटल बिहारी मौर्य 32 वर्षी पुत्र राम प्रकाश मौर्य पत्नी 28 वर्षी बच्ची अपने ससुराल से अपने घर जा रहे थे इसी बीच छपका गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर हो गए मौके पहुंची पुलिस द्वारा सभी गालों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अटल बिहारी मौर्य को मृत घोषित कर दिया वहीं पत्नी वह बच्ची की दवाई इलाज जारी है।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

