Sonbhadra Breaking : रिहंद जलासाय में नहाने गए दो युवक डूबे
- एनडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव रिहंद जलाशय से किया बरामद
मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद दूसरे युवक के शव की तलाश में जुटी NDRF, घटना से मचा कोहराम
मंगलवार की देर शाम रिहंद जलाशय में नहाने पहुंचे थे चार लोग बांध के गहराई में नहाने के दौरान पानी में डूबे थे दो युवक
मध्य प्रदेश के सिंगरौली क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं चारों युवक रिहंद जलाशय में नहाने और पार्टी करने पहुंचे थे चारों युवक
- Advertisement -
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के रिहंद जलाशय में कोटा बोट प्वाइंट की घटना ।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“