सोनभद्र। बच्चों ने नशा मुक्ति को निकाला जुलुस दिया संदेश
0 धर्मशाला से शीतला चौक स्वर्ण जयंती चौक तक निकला जुलूस
सोनभद्र। रावटसगंज नगर के धर्मशाला चौक से शुक्रवार को नशा मुक्ति को लेकर स्कूली बच्चों समाजसेविकों ने निकाला जुलूस नशे के खिलाफ लगाए नारे दिया संदेश।
मुख्य अतिथि के तौर पर सदर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय एवं कृष्णा कुमार मिश्रा भारतीय जन कल्याण सेवा संसाथान के नेतृत्व में दर्जनों बच्चों ने बैनर पोस्टर लेकर नशे के खिलाफ जुलूस निकालकर लोगों को जागरूक करने का किया काम वही थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि
हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रशासन गंगाराम बौद्ध शिक्षण संस्था के संयुक्त प्रयास से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।
धर्मशाला चौक से बढ़ौली चौक तक निकाली जाएगी। वही
आपका सहयोग इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आइए, मिलकर नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाएं।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “