सोनभद्र : मादक पदार्थ तस्करी के मामले में चोपन पुलिस व यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
— दो अंतर जनपदीय तस्करों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
— एक ट्रक से 364 किलोग्राम गांजा पुलिस टीम ने किया बरामद
- Advertisement -
— पुलिस की माने तो बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 72 लाख रुपए
— ट्रक में लदे कोयले की राख के नीचे छुपाकर तस्कर ला रहे थे गांजा
— पकड़े गए दोनों तस्कर प्रयागराज जनपद के हैं निवासी
— पकड़े गए तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर यूपी के विभिन्न जनपदों में करते थे तस्करी
— पूर्व में भी तस्कर कर चुके हैं गांजा की तस्करी
— चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी पूल से पुलिस टीम को मिली कामयाबी ।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

