सोनभद्र। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न –
सोनभद्र। रविवार को सोनभद्र कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पर संपन्न हुई, जहां मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव माननीय देवेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट के रूप में नवनियुक्त प्रदेश सचिव करमचंद बिन्द उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्य्क्षता जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने किया ।
प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार आमजनमानस की आवाज उठती है और उसकी लड़ाई भी लड़ती है ,लोकसभा के चुनाव में जिस प्रकार की सफलता उत्तर प्रदेश के अंदर इंडिया गठबंधन को मिली है उसके बाद कार्यकर्ताओं में अलग सा उत्साह उत्पन्न हुआ है और लोग लगातार जुड़ते भी जा रहे हैं और हम अभी से आगे होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारी कर रहे हैं ,
- Advertisement -
वही प्रदेश सचिव करमचंद बिन्द ने कहा कि संगठन में हर व्यक्ति का का सम्मान है उसे जिम्मेदारी से अपने पद का निर्वाह करते हुए पार्टी को मजबूत करना चाहिए और लोगों को जोड़कर पार्टी के कार्यक्रम में प्रमुखता से भाग लेना चाहिए। संगठन को मजबूत करने में सब का योगदान होता है तभी संगठन मजबूत होता है।
जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि सोनभद्र जनपद के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का मुझे सहयोग मिलता रहा है और हम लोगों ने मिलकर जो भी कार्यक्रम ऊपर से आए हैं उसको हमने किया है आगे भी जो कार्यक्रम मिलेंगे उसको हम करेंगे। उत्तर प्रदेश कार्यकारी उत्तर प्रदेश पीसीसी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने कहा पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी या जो भी कार्य दिया है उसको लगातार किया भी हूं और आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी उसको करता रहूंगा, पार्टी /संगठन कार्यकर्ताओ/ पदाधिकारी के बल पर चलता है सबकी जिम्मेदारी और भूमिका अहम होती है । बैठक का संचालन बृजेश तिवारी ने किया। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जितेंद्र पासवान, कमलेश ओझा, फरीद अहमद, जगदीश मिश्रा ,संगीता श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, राजबली पांडेय, नागेश्मणि पाठक, आशीष सिंह, वेद प्रकाश, बद्री सिंह गौड़, कौशल लेश पाठक, उषा चौबे, सूरज वर्मा, अंशु मद्धेशिया, श्रीकांत मिश्रा, कैलाश सिंह गोड़, श्रीकांत पासी, अमरनाथ देव पांडेय, निगम मिश्रा, सुनीता तिवारी ,प्रदीप सिंह ,आकृति निर्भय ,बंशीधर पांडेय, प्रदीप चौबे,सारद पनिका, विशिष्ट चौबे, बेबी सिंह, बाबूलाल पनिका, इंजीनियर शिव प्रसाद, चंद्र देव, शैलेंद्र चतुर्वेदी, मृदुल मिश्रा,रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “