सोनभद्र। समाजवादी पार्टी की जिला मासिक बैठक संपन्न
सोनभद्र। मासिक बैठक में सफाईयों ने डोर टू डोर जन संपर्क करने का लिया संकल्प । शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि हम लोग समाजवादी पार्टी के नीतियों को डोर टू डोर पहुंचने का काम करेंगे ।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि आप लोग डोर टू डोर जाकर एक-एक मतदाताओं से मिलकर संपर्क करें और जिन मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है उसका नाम बढ़ाने का काम करें और जिन मतदाताओं का फर्जी नाम उसे कटवाने का काम करें जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन जन तक पहुंचने का काम करें ।
- Advertisement -
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि इस भाजपा सरकार में किसानों मजदूरों नौजवानों आदिवासियों व्यापारियों अल्पसंख्यकों का शोषण चरम सीमा पर है। भाजपा सरकार को आम जनमानस से कोई लेना-देना नहीं है। यह सरकार पूंजी पतियों की सरकार है । भाजपा सरकार हमेशा आदिवासियों का शोषण करने का काम किया है । वह चाहती है कि कोई आदिवासी आगे न बढ़े ।
बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से एम एल सी आशुतोष सिंहा, दुद्धि विधायक विजय सिंह गोंड, विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल श्याम बिहारी यादव संजय यादव विजय यादव राम भरोसे सिंह पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी जिला उपाध्यक्ष वेदमणी शुक्ला राम प्यारे सिंह पटेल अनिल प्रधान अशोक पटेल डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल रमेश सिंह यादव विजय शंकर जायसवाल त्रिपुरारी गौड़ बाबूलाल यादव परमेश्वर यादव सत्यम पांडे सरदार पारब्रह्म सिंह परशुराम यादव शिव नारायण चौहान नामवर कुशवाहा सनी पटेल राम सजीवन अहीर विमलेश पटेल रामेश्वर भाई पटेल प्रमोद यादव लाल बहादुर पाल लालबरत यादव राम लखन जगत पटेल हिदायत उल्ला खां अमरेश यादव मन्नू पांडे दशरथ यादव अजय कुमार साहनी जयप्रकाश मौर्य संजय यादव संतोष पासवान अजय यादव गुलाम यासीन शौर्य त्रिपाठी बाबू हाशमी धर्मेंद्र मौर्य रामजतन प्रजापति राजमणि यादव लल्लू भारती जितेंद्र बियार राजनाथ विनीत सरोज चंद्रमणि सिपाही कोल देशमुख कोल अखिलेश यादव जिज्ञासु सुरेंद्र यादव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “